न्यूज फीड्स के माध्यम से आप वेबसाइट में प्रकाशित किए गये नये समाचार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवाके द्वारा आप वेबसाइट पर गये बिना उस पर प्रकाशित खबर की जानकारी जल्द से जल्द प्राप्त कर सकते हैं। फीड्स कोआरएसएस के नाम से भी जाना जाता है। रियली सिम्पल सिंडिकेशन एक्सएमएल माध्यम पर आधारित प्रारुप है।
अब लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम भी आरएसएस यानी न्यूज फीड्स प्रदान कर रहा है। इस फीड्स के माध्यम से आप वेबसाइट परप्रकाशित खबर की हेडलाइन और उसका संक्षिप्त विवरण प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक हेडलाइन लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉममें दी गई सम्पूर्ण खबर से संबंद्व है।
इस फीड्स का इस्तेमाल कोई भी दूसरी वेबसाइट कर सकती है लेकिन ध्यान रहे, पूरी सामग्री का प्रकाशन नहीं कर सकती औरन ही सामग्री में कोई बदलाव कर सकती है। पूरी सामग्री लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की है। साथ ही आएसएस के नियम वशर्तें नीचे विस्तार से दी गई हैं।
इस्तेमाल की शर्तें
आरएसएस फीड्स केवल लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबरों के हेडलाइन्स यूजर को गैर व्यावसायिक, व्यक्तिगतजानकारी देखने के उद्देश्य से दिया जाता है।
अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जाइए www.livehindustan.com, पर या हमें मेल करें[email protected]