'नीयत और मंशा में फर्क', महिला आरक्षण से जुड़े बिल पर बोले- सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महिला आरक्षण से जुड़े बिल पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा की सरकार की मंशा और नीयत में फर्क है। ये बिल पहले आना चाहिए था।
Women Reservation Bill ON Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महिला आरक्षण से जुड़े बिल पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा की सरकार की मंशा और नीयत में फर्क है। सचिन पायलट ने जयपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी स्थित गणेश जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए महिला के आरक्षण से जुड़े बिल पर कहा पुरानी मांग थी, कांग्रेस की अब बिल प्रस्तुत किया गया है।ये बिल पहले आना चाहिए था।लेकिन अब सुनने में आया है कि ये लागू 2029 में होगा। लेकिन सवाल इस बात का अभी क्यों नहीं?लगता है नीयत और मंशा में फर्क हैं अगर सभी दलों की सहमति हैं, तो फिर अभी क्यों लागू नहीं कर रहे हैं।
चुनाव की पूरी तैयारी
सचिन पायलट ने कोटा में लगातार हो रहे बच्चों की सुसाइड पर कहा- मैं खुद दुख प्रकट करता हूं। मुख्यमंत्री जी खुद कोटा गये थे। इस मसले पर बोले भी। मैं कहता हूं कि काउसलिंग के साथ ये जांच भी जरूरी है ।ये लगातार क्यों हो रहा है। अगर ये इस प्रकार चलता रहा तो ये समाज के लिए अच्छी बात नहीं। सचिन पायलट ने आगे कहा की राहुल गांधी और खड़गे जयपुर आएंगे। हमारी पार्टी के नए कार्यालय का शिलान्यास करेंगे। कुछ दिन पहले राहुल गांधी जी बांसवाड़ा आए, खड़के जी भीलवाड़ा आए, प्रियंका गांधी जी टोंक आई। अब जयपुर आयेगे उनके आने से कार्यकताओं में उर्जा का संचार होगा। और हमारी पार्टी ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है ।