दौसा की मंडावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सेक्सटॉर्शन के चार आरोपी गिरफ्तार; ऐसे आए पकड़ में
राजस्थान के दौसा जिले के थाना मंडावर पुलिस की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई कर सेक्सटॉर्शन के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी की रकम 3 लाख 90 हजार 400 रुपये बरामद किए है।
Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा जिले के थाना मंडावर पुलिस की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई कर सेक्सटॉर्शन के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी की रकम 3 लाख 90 हजार 400 रुपये नकद, एटीएम कार्ड 7 मोबाइल और एक लग्जरी ह्यूडी वेन्यू कार बरामद की गई। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी वसीम अकरम पुत्र नब्बी खां मेव (22) निवासी ईशरपुर नांगल मेव थाना मण्डावर, आसिफ मेव पुत्र इलियास (19) निवासी भडोली थाना मालाखेडा जिला अलवर, शैकुल मेव पुत्र अहमद खान (27) निवासी दुन्दावल थाना नगर जिला डीग एवं आरिफ मेव पुत्र खुशी खा (27) निवासी मन्नाका थाना वैशालीनगर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
एसपी राणा ने बताया कि एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत व सीओ प्रेम बहादुर निर्भय के सुपरविजन में एसएचओ सचिन कुमार शर्मा की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। सोमवार को गश्त के दौरान आरोपी वसीम अकरम, आसिफ मेव,शैकुल मेव और आरिफ मेव को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर लड़की की प्रोफाइल बना चैटिंग कर लोगों को जाल में फसाते हैं। उसके बाद वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना पीड़ितों को डरा धमका कर रकम ऐंठा करते हैं। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। ठगी की कई मामले उजागर होने की पूर्ण संभावना है।