सात समंदर पार से मिला इस कंपनी को ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹53 पर आ गया भाव
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) के शेयर (Salasar Techno Engineering Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 53.35 रुपये पर बंद हुए थे।
Stock Order: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) के शेयर (Salasar Techno Engineering Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 53.35 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी को लगातार ऑर्डर मिलने के चलते शेयरों में तेजी है। इस बीच, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) को अफ्रीका में करीब 75.23 करोड़ रुपये का बिजली ट्रांसमिशन संबंधी ऑर्डर मिला है।
क्या है ऑर्डर?
एसटीईएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (ईडीसीएल) के जरिये मिला 94 लाख अमेरिकी डॉलर या करीब 75.23 करोड़ रुपये का यह ठेका रवांडा पारेषण प्रणाली और अंतिम छोर तक संपर्क परियोजना के लिए है।
DA के साथ 3 महीने का एरियर, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा
यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPS) ठेका 18 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस ठेके से निर्यात बाजार में कंपनी की उपस्थिति बढ़ी है और अफ्रीका भारी वृद्धि क्षमता वाला बाजार बना हुआ है।
विदेश से मिला इस कंपनी को करोड़ों का ऑर्डर, 163% चढ़ चुका शेयर, ₹372 है भाव
कंपनी के शेयरों के हाल
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर का 52 वीक हाई 58.66 रुपये है। शेयर ने इस स्तर को 30 अगस्त के दिन टच किया था। तीन साल की अवधि में शेयर ने 490 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी साल 2017 से लगातार डिविडेंड दे रही है। 2006 में वजूद में आई यह कंपनी अनुकूलित इस्पात निर्माण और बुनियादी ढांचे के सॉल्युशनंस में लगी है। यह इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, निर्माण कार्य भी करती है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में दूरसंचार टावर, बिजली शामिल हैं। ट्रांसमिशन लाइन टावर, स्मार्ट लाइटिंग पोल, यूटिलिटी पोल, हाई मास्ट पोल, स्टेडियम लाइटिंग पोल, मोनोपोल, सबस्टेशन स्ट्रक्चर, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग संरचनाएं, रेलवे विद्युतीकरण (ओएचई) आदि भी इसके काम का हिस्सा है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)