ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोफॉक्सवैगन ने नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस धाकड़ SUV से उठाया पर्दा, कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स; यहां देखें डिटेल्स

फॉक्सवैगन ने नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस धाकड़ SUV से उठाया पर्दा, कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स; यहां देखें डिटेल्स

फॉक्सवैगन ने नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टिगुआन SUV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने 15 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा इसमें बहुत खास फीचर्स इस्तेमाल किए हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मन ऑटो दिग्गज ने वैश्विक बाजारों के लिए न्यू जेनरेशन की टिगुआन एसयूवी से पर्दा हटा दिया है। कंपनी इस साल के अंत तक इसका आधिकारिक लॉन्च करेगी। तीसरी जेनरेशन की टिगुआन अपने डिजाइन, इंटीरियर, फीचर्स के साथ-साथ पावरट्रेन समेत कई बदलावों के साथ आती है। टिगुआन दुनिया भर में जर्मन कार निर्माताओं का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है। भारत में सेकेंड जेनरेशन की टिगुआन बिकती है, जिसकी कीमत ₹35.16 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

गणेश चतुर्थी ऑफर! यामाहा ने इस बाइक और स्कूटर पर दिया शानदार डिस्काउंट, मौका सिर्फ सीमित समय तक

MEB-Evo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई एसयूवी

फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) SUV अब कार निर्माता के नए MEB-Evo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। एसयूवी अपने पिछले जेनरेशन के वैरिएंट की तुलना में 4,539mm की लंबाई, 1,842mm की चौड़ाई और रूफ की रेलिंग के बिना 1,639mm की चौड़ाई के साथ थोड़ी बड़ी है। नई टिगुआन ID.4 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ अधिक सर्कुलर दिखाई देती है। इसमें अब एक IQ.LIGHT HD मैट्रिक्स हेडलाइट्स और स्फेरिकल व्हील आर्क मिलते हैं।

15 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई टिगुआन एसयूवी का केबिन अब नई डिजाइन वाले इंटीरियर के साथ आता है। डैशबोर्ड को नए एसी वेंट और कंट्रोल के साथ-साथ एंट्री एंबिएंट लाइटिंग सेटिंग्स के साथ अपडेट किया गया है। इसमें 10.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। टॉप-स्पेक वैरिएंट के लिए इंफोटेनमेंट स्क्रीन का साइज 15 इंच है। हालांकि, डैशबोर्ड अब टच-बेस्ड कंट्रोल से लैस है। स्टीयरिंग व्हील पर पुराने और मैनुअल कंट्रोल लगे हुए हैं। सेंटर कंसोल में ड्राइव मोड का चयन करने के लिए एक रोटरी नॉब मिलता है।

नई टिगुआन में कई इंजन विकल्प

नई टिगुआन कई इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें नया 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। यह इंजन 150hp की पावर जेनरेट कर सकता है। इलेक्ट्रिक मोटर अपनी पावर को 20hp और 25nm टॉर्क तक बढ़ा सकता है। इसी इंजन को प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से भी जोड़ा गया है, जो केवल इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इस पावरट्रेन से पावर आउटपुट 272hp तक जाती है। अन्य इंजन ऑप्शन में 2.0 पेट्रोल और डीजल इंजन है। 

2 महीने में इस SUV को 50000 से ज्यादा बुकिंग मिलीं, पिछले महीने इसने सोनेट को किया चारों खाने चित!

zz link: zz