ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोझटका! महिंद्रा थार के अलावा सबसे ज्यादा बिकने वाली ये भौकाली SUV हुई महंगी, जानिए अब कितने हजार ज्यादा लगेगा?

झटका! महिंद्रा थार के अलावा सबसे ज्यादा बिकने वाली ये भौकाली SUV हुई महंगी, जानिए अब कितने हजार ज्यादा लगेगा?

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N, XUV700 और XUV300 के बाद अब स्कॉर्पियो क्लासिक और थार की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। कंपनी ने क्लासिक और थार की कीमत में 66,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

महिंद्रा ताबड़तोड़ तरीके से अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। स्कॉर्पियो-N, XUV300 और XUV700 के बाद  महिंद्रा ने थार और स्कॉर्पियो क्लासिक मॉडल की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। कंपनी ने इसकी रेंज के चुनिंदा मॉडलों की नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी हैं। महिंद्रा ने थार की कीमतों में 44,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। आइए अब महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो क्लासिक की नई कीमतों के बारे में जानते हैं।

गणेश चतुर्थी ऑफर! यामाहा ने इस बाइक और स्कूटर पर दिया शानदार डिस्काउंट, मौका सिर्फ सीमित समय तक

महिंद्रा थार पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी

महिंद्रा थार पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत में 16,000 से 28,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। बेस AX (O) MT, जिसकी कीमत पहले 13.87 लाख रुपये थी, अब 16,000 रुपये बढ़कर 14.03 लाख रुपये हो गई है। थार LX AT RWD की कीमत में 28,000 की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 13.77 लाख रुपये है। थार पेट्रोल LX MT और AT ट्रिम्स की कीमत 16,000 रुपये बढ़कर क्रमश: 14.72 लाख रुपये और 16.26 लाख रुपये हो गई है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

महिंद्रा थार डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

डीजल वैरिएंट की बात करें तो कीमतों में बढ़ोतरी और भी ज्यादा है। थार AX (O) MT RWD की कीमत अब 44,000 रुपये से बढ़कर 10.98 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 10.54 लाख रुपये थी। AX(O) MT की कीमत 16,000 रुपये से बढ़कर 14.65 लाख रुपये हो गई है, जबकि थार डीजल LX MT RWD की कीमत 43,000 रुपये से बढ़कर 12.48 लाख रुपये हो गई है। MLD के साथ टॉप वैरिएंट LX MT, AT और LX AT की कीमत में 16,000 रुपये की सामान्य बढ़ोतरी हुई है और अब यह 15.31 लाख रुपये से 16.93 लाख रुपये तक है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में बढ़ोतरी

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S ट्रिम की कीमत में सबसे ज्यादा 26,000 रुपये से 13.25 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो पहले 12.99 लाख रुपये थी। S 9 सीटर और S11 की कीमत 24,000 रुपये बढ़कर क्रमश: 13.50 लाख रुपये और 17.05 लाख रुपये हो गई है।

 2 महीने में इस SUV को 50000 से ज्यादा बुकिंग मिलीं, पिछले महीने इसने सोनेट को किया चारों खाने चित!

 

zz link: zz