अभिनव मुकुंद ने भारतीय बल्लेबाजों को चेताया, कहा- वनडे सीरीज में जंपा और स्टार्क भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा
अभिनव मुकुंद का मानना है कि आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और एडम जंपा भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप से पहले 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शानदार फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव सहित सीनियर खिलाड़ियों को पहले दो मैचों से विश्राम दिया गया है।
अश्विन लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने वनडे सीरीज में भारत के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क और एडम जंपा से सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।
स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में अभिनव मुकुंद ने कहा कि जंपा जब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तो वह और खतरनाक हो जाते हैं। एडम जंपा ने 83 वनडे में 139 विकेट लिए हैं और 73 टी20 मैचों में 73 विकेट चटकाए हैं। अभिनव मुकुंद ने कहा, ''निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि जंपा और स्टार्क आगामी सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। जंपा जब आईपीएल में खेले हैं तो वह उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके हैं लेकिन जब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं, तो वह ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं।''
कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में क्यों नहीं दी गई जगह?, रोहित शर्मा ने बताया प्लान
अभिनव मुकुंद का मानना है कि जंपा ने भारत और रोहित शर्मा-विराट कोहली के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। जंपा ने भारत के खिलाफ 19 वनडे में 31 विकेट लिए हैं। मुकुंद ने कहा, ''उन्होंने भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा किया है। उसने विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन जरूरी है उसका सामना किया जाए।''
पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली में, दूसरा 24 सितंबर को इंदौर में तथा तीसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर को राजकोट में होगा। वनडे विश्व कप 5 अक्तूबर से शुरू होगा।