ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबाबर आजम के साथ अनबन की खबरों पर शाहीन अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों का कर दिया मुंह बंद

बाबर आजम के साथ अनबन की खबरों पर शाहीन अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों का कर दिया मुंह बंद

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कप्तान बाबर आजम के साथ मनमुटाव की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बाबर आजम के साथ की एक तस्वीर शेयर की है।

Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहीन शाह अफरीदी ने गुरुवार (19 सितंबर) को बाबर आजम और उनके बीच अनबन को लेकर चल रही अफवाह पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। एशिया कप 2023 के सुपर 4 चरण में श्रीलंका के हाथों पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और टूर्नामेंट से बाहर होने पड़ा था। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मन मुटाव की खबरे सामने आई थी। कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम में कहासुनी हो गई थी। हालांकि अब शाहीन ने हाल ही में सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

शाहीन अफरीदी ने इंस्टाग्राम पर बाबर आजम के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'परिवार' इसके साथ उन्होंने हर्ट की इमोजी भी शेयर की है। पाकिस्तान ने नेपाल को एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था। उन्होंने बांग्लादेश को सुपर 4 में हराया था। लेकिन भारत के खिलाफ टीम को 228 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम नसीम शाह और हारिस राउफ भी चोटिल हो गए और श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भी टीम हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 

विश्व कप से पहले बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच, जानिए क्या है वजह?

View this post on Instagram

A post shared by Shaheen Shah Afridi (@ishaheenafridi10)

श्रीलंक के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर आजम कई खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से नाराज थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपना गुस्सा जाहिर किया। इस बीच खबर आई कि शाहीन और बाबर के बीच कहासुनी हो गई थी। वहीं पाकिस्तान के पू्र्व क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच एकता की कमी की बात मानी थी। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीधे विश्व कप के वार्म अप मैचों में नजर आएगी, जिसके कारण टीम को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाने में मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि एशिया कप के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल हुए और कुछ का फॉर्म अच्छी नहीं रहा था। 

zz link: zz