गणेश चतुर्थी की फोटो में फराह खान ने पहनी चप्पल, ट्रोल करने वाले को कोरियोग्राफर ने दिया जवाब
गणेश चतुर्थी के मौके पर कोरियोग्राफर फराह खान ने एक फोटो शेयर की जिसमें वह चप्पल पहने दिखीं। बस फिर क्या था यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। जिसके बाद फराह खान ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। घर-घर में गणपति की मूर्ति की स्थापना की जाती है। बीते दिन से ही बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें आनी शुरू हो गईं जब वे धूमधाम से बप्पा का स्वागत करते दिखे। शिल्पा शेट्टी, सारा अली खान, सोनू सूद, तुषार कपूर, सलमान खान सहित अन्य सितारों के घर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई। त्योहार के इस मौके पर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने एक तस्वीर शेयर कर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। तस्वीर पर ट्रोल करने वालों की कमी नहीं रही, जिसका फराह खान ने जवाब भी दिया।
हुमा और पत्रलेखा संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी
फराह ने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें फराह खान, हुमा कुरैशी और पत्रलेखा हैं। तीनों लोग हाथ जोड़े कैमरे की तरफ देख रही हैं। वे ट्रेडिशन लुक में हैं। फराह ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी गणेश चतुर्थी, फराह खान, हुमा कुरैशी और पत्रलेखा की ओर से। राजकुमार राव फोटो क्लिक करने में बिजी हैं तो हमने यह उसके बिना किया।'
फैन्स ने किया सपोर्ट
फराह ने ब्लू और व्हाइट कलर का फ्लोरल प्रिंट का ड्रेस पहना है इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का सैंडिल मैच है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने उन्हें चप्पल उतारने की सलाह दी। यूजर ने कहा, 'प्लीज गणेश के सामने अपना चप्पल उतार दें।' जिसके बाद फराह ने जवाब देते हुए लिखा, 'हम घर के बाहर हैं, थैंक्यू वेरी मच।' फराह के कमेंट पर कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें ऐसे लोगों को जवाब देने की जरूरत नहीं है। ये लोग केवल हेट फैलाने का काम करते हैं।
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट पर क्या कर रहीं
फराह खान ने हाल ही में 'जवान' का गाना 'चलेया' कोरियोग्राफ किया। उन्होंने आखिरी फिल्म 2014 में आई 'हैप्पी न्यू ईयर डायरेक्ट' की थी। लव फूड यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा था कि वह 'मैं हूं ना' के सीक्वल पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। वह इसका सीक्वल बनाना चाहती हैं।