ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJawan Oscar 2023 Atlee Answers whether he will send shahrukh Khan film for oscar like RRR know about Jawan Box Office Collection

'जवान' को ऑस्कर्स के लिए भेजना चाहते हैं एटली, बोले- मैं शाहरुख खान को...

Jawan For Oscars: बॉक्स ऑफिस पर सफल पारी खेलने के बाद अब फिल्म निर्देशक एटली 'जवान' को ऑस्कर्स के लिए भेजना चाहते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि वे शाहरुख खान से इस बारे में बात करेंगे।

Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 491.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 858.68 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दिलचस्प बात तो ये है कि बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' की तूफानी पारी के बाद अब फिल्म निर्माता शाहरुख खान की फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजना चाहते हैं।

एटली ने बताया प्लान
फिल्म के निर्देशक एटली से जब पूछा गया कि क्या उनकी नजर ऑस्कर्स पर है? तब उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरवयू में कहा, "बेशक! 'जवान' को भी जाना चाहिए। मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाले हर प्रयास, हर निर्देशक, हर तकनीशियन की नजर गोल्डन ग्लोब्स, ऑस्कर और राष्ट्रीय पुरस्कार पर रहती है। मेरी भी है। मैं भी 'जवान' को ऑस्कर्स के लिए भेजना चाहता हूं। देखते हैं क्या होता है। अगर खान सर (शाहरुख खान) ये इंटरव्यू देखे या पढ़े रहे हैं तो जवाब दें। मैं उनसे फोन पर भी बात करूंगा, पूछूंगा कि हमें इस फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजना चाहिए या नहीं?'

पांच साल पहले शाहरुख खान ने एटली से किया था वादा
एटली ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जूम कॉल पर शाहरुख खान को 'जवान' की कहानी सुनाई थी। उन्होंने बताया, 'मैंने कभी भी जूम कॉल पर किसी को फिल्म की कहानी नहीं सुनाई थी। लेकिन, मैं इस कहानी को सुनाने के लिए लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार नहीं कर पा रहा था। इसलिए मैंने खान सर को कॉल किया और पूछा कि क्या हम मीटिंग कर सकते हैं? उन्होंने कहा, 'तुम्हारे पास जब भी टाइम हो आ जाना।' फिर मैंने कहा, 'नहीं सर, अगर आप फ्री हैं तो मैं जूम पर ही कहानी सुना देता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं कुछ नहीं कर रहा हूं। आओ जाओ जूम पर।' हमने तीन घंटे मीटिंग की। सर को स्क्रिप्ट पसंद आई। गौरी मैम को भी कहानी अच्छी लगी और फिर सबकुछ फाइनल हुआ।'

zz link: zz