ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsSalman Khan celebrated Ganesh Chaturthi with the family Salim Khan performed Aarti viral video

सलमान ने यूं मनाई गणेश चतुर्थी, सलीम खान सहित पूरे परिवार ने की बप्पा की आरती

सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह परिवार के साथ भगवान गणेश की आरती कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह उनकी मां ने गणपति का घर पर स्वागत किया था। हर साल उनका परिवार गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करता है।

Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 19 Sep 2023 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

10 दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार की शुरुआत मंगलवार से हुई। सुबह सलमान खान की मां सलमा खान, अर्पिता और परिवार के सदस्यों ने गणपति बप्पा का घर पर स्वागत किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सलमान खान और उनका परिवार हर त्योहार धूमधाम से मनाता है। ईद-दिवाली से लेकर गणेश चतुर्थी पर अलग ही रौनक होती है। उनके घर पर हर साल गणपति की मूर्ति की स्थापना की जाती है। अब सलमान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें परिवार के सदस्य आरती कर रहे हैं।

पूरे परिवार ने की आरती
सलमान खान परिवार के साथ अर्पिता और आयुष के घर पर हैं, जहां शाम की आरती की गई। सबसे पहले सलमान के पिता सलीम खान और मां सलमा खान ने आरती की। उसके बाद सलमान आरती करने के लिए आते हैं। वह अर्पिता की बेटी आयत को गोद में लिए रहते हैं। उसके बाद उनकी बहन अलवीरा, हेलेन, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री ने आरती की। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'गणपति बप्पा मोरया।' 

फैन्स कर रहे तारीफ
वीडियो शेयर करने के कुछ ही समय में इसे लाखों लोगों ने देख लिया। खबर लिखे जाने तक इसे 6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके थे। फैन्स तारीफ कर रहे है कि उनका परिवार धार्मिक सद्भाव की मिशाल पेश करता है। एक यूजर ने लिखा, 'गर्व है कि मैं सलमान भाई का फैन हूं।' एक अन्य ने कहा, 'गणपति बप्पा का आशीर्वाद बना रहे।' एक यूजर कहते हैं, 'यही तो हमारे देश की खूबसूरती है।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

पाइपलाइन में ये फिल्में
सलमान पिछली बार 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे। वह जल्द ही 'टाइगर 3' में कटरीना कैफ के साथ दिखेंगे। मनीष शर्मा निर्देशित इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं। 'टाइगर 3' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान के पास 'टाइगर बनाम पठान' भी है।

zz link: zz