ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvYRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Jay Soni urf Abhinav Sharma Got Trolled Abhimanyu Birla Harshad Chopda

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम जय सोनी हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- हर्षद चोपड़ा की बेइज्जती...

YRKKH Jay Soni Aka Abhinav Sharma Trolled: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम जय सोनी उर्फ अभिनव शर्मा यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।

Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिनव शर्मा का किरदार निभाने वाले अभिनेता जय सोनी को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, जब जय सोनी अभिनव शर्मा का किरदार निभाते थे तब फैंस अक्सर हर्षद चोपड़ा उर्फ अभिमन्यु बिड़ला और जय सोनी की तुलना करते रहते थे। वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों की अभीर और अक्षरा के साथ बॉन्डिंग पर कमेंट करते रहते हैं। ऐसे में जय सोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर कमेंट किया। लेकिन, उनका कमेंट उन्हीं पर भारी पड़ गया।

हर्षद के साथ हो रही तुलना पर क्या बोले जय सोनी?
जय सोनी ने हर्षद चोपड़ा संग हो रही तुलना पर कमेंट करते हुए टेलीचक्कर से कहा, 'मैंने कभी भी इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया है। मैं वहां अपना काम करने जाता था। मेरा पूरा ध्यान बस इसी बात पर होता था कि मैं अभिनव शर्मा के किरदार को और बेहतर कैसे बना सकता हूं। अगर मैं सोशल मीडिया रिएक्शन पर ध्यान देने लग जाता तो अपना काम नहीं कर पाता।'

यूजर्स ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर लोग जय सोनी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इनको फर्क पड़ता था। अगर सोशल मीडिया पर कोई इन्हें कहता था कि उन्हें इनका रोल पसंद नहीं है तो ये उन्हें ब्लाॅक कर देते थे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर ये सिर्फ अपनी एक्टिंग पर ध्यान देते थे तो इन्हें अभी तक कोई और सीरियल क्यों नहीं मिला?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कैमियो, कैमियो होता है। हर्षद और जय की तुलना नहीं हो सकती। हर्ष लीड एक्टर है और जय कैमियो।' चौथे यूजर ने लिखा, 'जय सोनी के साथ हर्षद चोपड़ा की तुलना करके हर्षद की बेइज्जती मत करो।'

zz link: zz