ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah beats Anupamaa on top position see most liked tv shows list

नंबर 1 पर 'अनुपमा' नहीं इस शो ने मार ली बाजी, 'खतरों के खिलाड़ी' ने किया निराश, देखें टॉप 10 की लिस्ट

पसंदीदा टीवी सीरियल की लिस्ट पर नजर डालें तो इस हफ्ते अनुपमा पीछे हो गया। लंबे समय से यह शो टॉप पर रहा है। सबसे निराश रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी ने किया। इस सीजन का क्रेज पहले जैसा नहीं दिखा।

Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 19 Sep 2023 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

घर बैठे मनोरंजन का बड़ा माध्यम टीवी सीरियल हैं। इन सीरियल में हर हफ्ते के उतार-चढ़ाव से दर्शकों में उत्सुकता बनी रहती है कि आने वाले दिनों में क्या होगा। रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। रुपाली को इस शो के बाद लोग अनुपमा के नाम से जानने लगे हैं। आमतौर पर यह पसंदीदा शोज की लिस्ट में टॉप पर ही रहता है लेकिन इस हफ्ते इसे दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ेगा उसकी जगह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने ले लिया है। सब टीवी का यह शो हर दिन दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहा है। इस लिस्ट में किस सीरियल को कौन सा स्थान मिला है एक नजर डालते हैं।

'तारक मेहता' ने 'अनुपमा' को पछाड़ा
यह लिस्ट 9 से 15 सितंबर तक दर्शकों की रुचि के आधार पर सबसे पसंदीदा टीवी शोज की है जिसे ऑरमैक्स मीडिया ने जारी किया है। 76 अंकों के साथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टॉप पर है। 'अनुपमा' को 70 अंक मिले हैं और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता का क्या कहलाता' है। इसे 68 अंक मिले हैं। लिस्ट में चौथा पायदान सीरियल 'राधा मोहन' को मिला है इसे भी 68 अंक मिले। 

रोहित शेट्टी का शो रह गया पीछे
श्रद्धा आर्या, पारस कलनावत, बसीर अली और सना सैयद की मुख्य भूमिका वाले सीरियल 'कुंडली भाग्य' को पांचवां पायदान मिला है। इस सीरियल के 66 अंक हैं। 64 अंकों के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' को छठे नंबर से संतोष करना पड़ा। सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' सातवें स्थान पर है इसके 61 अंक हैं। 60 अंक लेकर 'कुमकुम भाग्य' 8वें स्थान पर है। 'तेरी मेरी डोरियां' को 9वां स्थान मिला है और इसे 59 अंक मिले हैं। 57 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर 'खतरों के खिलाड़ी 13' है। 

कौन सा सीरियल किस स्थान पर
1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
2. अनुपमा
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
4. राधा मोहन
5. कुंडली भाग्य
6. गुम है किसी के प्यार में
7. भाग्य लक्ष्मी
8. कुमकुम भाग्य
9. तेरी मेरी डोरियां
10. खतरों के खिलाड़ी 13

zz link: zz