ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सDyson भारत में ला रहा डिज़ाइन, नॉइज कैंसिलेशन और क्लियर साउंड वाले धांसू Headphones

Dyson भारत में ला रहा डिज़ाइन, नॉइज कैंसिलेशन और क्लियर साउंड वाले धांसू Headphones

जब एयर प्यूरीफायर और कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर की बात आती है तो Dyson एक पॉपुलर ब्रांड है। डायसन भारत में हेडफोन की अपनी पहली जोड़ी के लॉन्च के साथ पहनने योग्य कैटेगरी में पूरी तरह तैयार है।

Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जब एयर प्यूरीफायर और कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर की बात आती है तो Dyson एक पॉपुलर ब्रांड है। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी एक नए प्रोडक्ट सेगमेंट में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। डायसन भारत में हेडफोन की अपनी पहली जोड़ी के लॉन्च के साथ पहनने योग्य कैटेगरी में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पिछले साल मार्च में, डायसन ने कंपनी का पहला नॉइज कैंसिलेशन करने वाला हेडफ़ोन डायसन ज़ोन का अनावरण किया था। कंपनी ने अब घोषणा की है कि वह 4 अक्टूबर को भारत में हेडफोन लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि डायसन ज़ोन हेडफ़ोन एडवांस्ड नॉइज कैंसलेशन के साथ प्योर ऑडियो एक्सपीरियंस  प्रदान करेगा।

 

ये भी पढ़ें:- लूट लीजिए: Amazon पर 47,000 रुपए से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का धाकड़ 5G फोन

 

हेडफ़ोन कैसा दिखेगा
डायसन ने अपकमिंग हेडफ़ोन की एक टीजर इमेज भी शेयर की है। कंपनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर के अनुसार, अपकमिंग डायसन जोन हेडफ़ोन एक एडजस्ट हेडबैंड के साथ एक मैटेलिक डिजाइन को स्पोर्ट करेगा। डायसन जोन एयर प्यूरीफाइंग हेडफोन की कीमत 949 डॉलर (करीब 78,000 रुपये) से शुरू होती है। 

इयरकप्स और हेडबैंड कुशन के साथ गद्देदार आते हैं और यह चमकदार नीले रंग में आएंगे। डायसन ने हाल ही में भारत में V12s डिटेक्ट स्लिम सबमरीन वेट-एंड-ड्राई कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है। 

 

ये भी पढ़ें:- iPhone 15 Pro का दिखा जलवा, सिर्फ 1 मिनट में Out of Stock हुआ फोन

zz link: zz