ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सभारत में दो धांसू इयरबड्स लाई डेनमार्क की कंपनी, कमाल फीचर्स और इतनी कीमत

भारत में दो धांसू इयरबड्स लाई डेनमार्क की कंपनी, कमाल फीचर्स और इतनी कीमत

डेनमार्क की कंपनी Jabra की ओर से भारतीय मार्केट में दो नए प्रीमियम वायरलेस इयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। Elite 10 और Elite 8 Active को भारत में अमेजन और क्रोमा स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

डेनमार्क की कंपनी Jabra ने बीते दिनों IFA इवेंट में दो Elite TWS इयरबड्स पेश किए थे। अब ब्रैंड ने Elite 10 और Elite 8 Active को भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया है। दोनों ही इयरबड्स प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें से Elite 8 Active को कंपनी मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ लेकर आई है। हालांकि देखने में दोनों ही मॉडल्स का डिजाइन एक जैसा है। 

नए Elite 10 और Elite 8 Active इयरबड्स में इन-इयर डिजाइन सिलिकॉन इयर टिप्स के साथ दिया गया है। पहले Elite 10 में प्रीमियम फील के लिए ComfortFit टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिससे इसे इस्तेमाल करने के दौरान कानों में दबाव या थकान महसूस ना हो। वहीं, Elite 8 Active को कंपनी IP68 रेटिंग के साथ लेकर आई है। MIL-STD810H स्टैंडर्ड्स के साथ इसे आउटडोर कंडीशंस में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।

1500 रुपये से कम कीमत में बेस्ट हैं ये ब्लूटूथ स्पीकर्स, देखें टॉप मॉडल्स की लिस्ट

दिया गया है Dolby Audio का सपोर्ट
ऑडियो परफॉर्मेंस की बात करें तो Elite 10 और Elite 8 Active दोनों में ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) मिलता है, जिससे कॉलिंग के दौरान नॉइस परेशान ना करे। कंपनी ने बताया है कि यह नॉइस कैंसिलेशन यूजर के आसपास के शोर या माहौल पर निर्भर करेगा। इनमें HearThrough टेक्नोलॉजी भी मिलती है। साथ ही कंपनी ने प्रीमियम ऑडियो अनुभव के लिए Dolby Atmos सपोर्ट भी इन इयरबड्स में दिया है। 

Jabra Elite 10 और Elite 8 Active दोनों में ही 6-माइक्रोफोन कॉल टेक्नोलॉजी दी गई है और क्लियर कॉलिंग क्वॉलिटी मिलती है। इन इयरबड्स में फास्ट पेयर और स्विफ्ट पेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मल्टीपॉइंट कनेक्शन, स्पॉटिफाइ टैप प्लेबैक और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी इसमें मिलता है। कंपनी की मानें तो फुल चार्ज होने पर Elite 10 के साथ 6 घंटे और केस के साथ 27 घंटे का बैकअप मिलेगा। वहीं Elite 8 Active के साथ 8 घंटे का प्लेबैक और केस के साथ 32 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। 

अमेजन पर सस्ते हो गए इयरबड्स और नेकबैंड, इन मॉडल्स पर मिल रही है छूट

इतनी रखी गई है इयरबड्स की कीमत
Elite 10 और Elite 8 Active की कीमत क्रम से 20,999 रुपये और 17,999 रुपये रखी गई है। पहले Elite 10 को ग्राहक क्रीम, कोकोआ, ग्लॉस ब्लैक और मैट ब्लैक कलर्स में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Elite 8 Active को कैरामेल, नेवी, ब्लैक और डार्क गे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इनकी भारतीय मार्केट में सेल 20 सितंबर को शुरू होगी और इन्हें अमेजन, क्रोमा स्टोर व अन्य रीसेलर्स से खरीदा जा सकेगा। 

zz link: zz