ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशमैं कसम खाता हूं, नरेंद्र मोदी को.... कनाडा के सांसद ने उगला जहर, खालिस्‍तानियों का किया समर्थन

मैं कसम खाता हूं, नरेंद्र मोदी को.... कनाडा के सांसद ने उगला जहर, खालिस्‍तानियों का किया समर्थन

सांसद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जहर उगला है। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा था कि एक सिख कार्यकर्ता की हत्या में भारत सरकार का हाथ है।

Amit Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अलगाववादी गतिविधियों के समर्थन कहे जाने वाले कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। कनाडा के इस सांसद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जहर उगला है। बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा था कि एक सिख कार्यकर्ता की हत्या में भारत सरकार का हाथ है। ट्रूडो के आरोपों की जांच के बीच वहां की सरकार ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को देश ने निष्कासित कर दिया है। ट्रूडो ने संसद में कहा था कि कनाडा की खुफिया एजेंसियां खालिस्तान समर्थक सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने के आरोपों की जांच कर रही हैं। निज्जर को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर 18 जून को गोली मार दी गई थी।

इसको लेकर कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने पीएम मोदी को चेतावनी दी है। जगमीत ने ट्वीट कर लिखा, "आज हमें इन आरोपों के बारे में पता चला कि भारत सरकार के एजेंटों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी - जो कि कनाडा की धरती पर मारा गया एक कनाडाई नागरिक था। सभी कनाडाई लोगों के लिए, यह मेरी प्रतिज्ञा है। मैं नरेंद्र मोदी को जवाबदेह ठहराने सहित न्याय की खोज में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।" बता दें कि कनाडा में सिखों की आबादी 7,70,000 से अधिक है। यह आंकड़ा देश की कुल आबादी का दो प्रतिशत है।

भारत ने की ''जैसे को तैसा'' की कार्रवाई, कनाडाई राजनयिक को किया निष्कासित

भारतीय अधिकारी को कनाडा द्वारा निष्कासित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद, भारत ने 'जैसे को तैसा' की कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनयिक को मंगलवार को निष्कासित करने की घोषणा की। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले के बारे में सूचित किया।

ये कदम बताते हैं कि भारत और कनाडा के संबंध और खराब हो रहे हैं। इससे कुछ ही दिन पहले दोनों पक्षों ने एक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते संबंधी अपनी वार्ता को रोकने का फैसला किया था। दोनों देशों के बीच संबंध कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के कारण तनावपूर्ण हैं। मंत्रालय ने कहा कि कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने का फैसला ''हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता'' को लेकर भारत की बढ़ती चिंता को दर्शाता है। उसने एक बयान में कहा, ''संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिन में भारत से जाने का निर्देश दिया गया है।''

zz link: zz