जस्टिन ट्रूडो नेता के भेष में धरती का सबसे बड़ा जोकर, भारत के लिए खतरनाक है; कांग्रेस सांसद ने धोया
इससे पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए और देशहित को हमेशा सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए।
भारत पर प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री पीएम जस्टिन ट्रूडो की हर ओर आलोचना हो रही है। भारत में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक, सभी कनाडाई सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। कांग्रेस सांसद ने तो जस्टिन ट्रूडो को 'धरती का सबसे बड़ा जोकर' तक कह दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह शख्स 'भारत के लिए खतरनाक' है।
कांग्रेस के वरिष्ठ राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "जस्टिन ट्रूडो एक नेता के भेष में इस समय ग्रह पर मौजूद सबसे बड़ा जोकर है। वह भारत के लिए उतना ही खतरनाक है जितना कोई अन्य भारत विरोधी प्रचारक। भारत को नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग से तुरंत सुरक्षा कम करनी चाहिए। बहुत खराब!"
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं होना चाहिए: कांग्रेस
इससे पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए और देशहित को हमेशा सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, “कांग्रेस का हमेशा से मानना रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई में किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। विशेष रूप से तब, जब आतंकवाद से भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा हो।” उन्होंने कहा कि हमारे देश के हितों और चिंताओं को हमेशा सर्वोपरि रखा जाना चाहिए।
क्या बोल गए ट्रूडो?
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा की संसद के निचले सदन ‘‘हाउस ऑफ कॉमंस’’ में अपने संबोधन में कहा था कि कनाडा की विभिन्न सुरक्षा एजेंसी कनाडाई नागरिक ‘‘हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभावित संबंधों के पुख्ता आरोपों की पूरी सक्रियता से जांच कर रही’’ हैं। ट्रूडो ने सांसदों से कहा, ‘‘कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की किसी भी तरह की संलिप्तता अस्वीकार्य है और यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है।’’ इसके बाद कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनायिक को निकालने का आदेश दे दिया था।
भारत ने लगाई फटकार
भारत ने निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच ‘‘संभावित संबंध’’ के ट्रूडो के दावों को ‘‘बेतुका और निहित स्वार्थों से प्रेरित’’ बताया। उसने कहा, ‘‘हमने कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा उनकी संसद में दिए बयानों और उनकी विदेश मंत्री के बयानों को देखा है और हम उन्हें खारिज करते हैं। कनाडा में किसी भी प्रकार की हिंसा में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और निहित स्वार्थों से प्रेरित हैं।’’
मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर कनाडा सरकार की ‘‘निष्क्रियता लंबे समय से’’ और लगातार चिंता का विषय है। उसने कहा कि कनाडा के नेताओं का ऐसे तत्वों के प्रति “खुलेआम सहानुभूति जताना” गहरी चिंता का विषय है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अन्य अवैध गतिविधियों के लिए कनाडा में जगह मुहैया कराया जाना कोई नयी बात नहीं है।’’