LIVE UPDATES
रिफ्रेशParliament Special Session LIVE: हमसे हर बार यही पूछा जाता है 70 साल में क्या किया? मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में दिया जवाब
Parliament Special Session LIVE: कार्यवाही को मंगलवार को नए भवन में ले जाया जाएगा। इस दौरान ‘संविधान सभा से शुरू हुई संसदीय यात्रा के 75 साल-उपलब्धियां, अनुभव, स्मरण एवं सीखें’ विषय पर चर्चा होगी।
Parliament Special Session LIVE: संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में मौजूद हैं। वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों का हंगामा भी सुरू हो गया है। राजनीतिक गलियारों में सरकार के इस फैसले को लेकर पहले ही बड़ी चर्चाओं का दौर जारी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस दौरान 4 विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया है। खास बात है कि सरकार ने सत्र शुरू होने के एक दिन पहले ही यानी 17 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
सरकार का कहना है कि सोमवार को संसद का विशेष सत्र शुरू होने के बाद कार्यवाही को मंगलवार को नए भवन में ले जाया जाएगा। इस दौरान ‘संविधान सभा से शुरू हुई संसदीय यात्रा के 75 साल-उपलब्धियां, अनुभव, स्मरण एवं सीखें’ विषय पर चर्चा होगी। सोमवार से शुरू हो रहा यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा। आगामी लोकसभा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी इस सत्र को काफी अहम माना जा रहा है। संसद की कार्यवाही से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
कैसे बुलाए जाते हैं संसद के विशेष सत्र, किसके पास शक्ति; क्या कहता है संविधान
Parliament Special Session LIVE: सदन में क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
Parliament Special Session LIVE: राज्यसभा में संसद के विशेष सत्र में बोलते हुए कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत को कमतर आंका, लेकिन यह एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विजयी हुआ है। "जब हमने 1950 में लोकतंत्र को अपनाया, तो कई विदेशी विद्वानों ने सोचा कि यहां लोकतंत्र विफल हो जाएगा क्योंकि यहां लाखों अशिक्षित लोग हैं। तत्कालीन ब्रिटिश प्रधान मंत्री चर्चिल ने यहां तक कहा था कि अगर अंग्रेज चले गए, तो न्यायपालिका, स्वास्थ्य सेवाएं, रेलवे और सार्वजनिक कार्य स्थापित हो जाएंगे उनके द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा, सिस्टम को नष्ट कर दिया जाएगा - उन्होंने हमें बहुत कमजोर कर दिया। हमने लोकतंत्र को बनाए रखकर उन्हें गलत साबित कर दिया है। हमने इसे मजबूत किया और इसकी रक्षा की। आप पूछते हैं कि हमने 70 वर्षों में क्या किया है? हमने यही किया है 70 वर्षों में।"
Parliament Special Session LIVE: लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी का बयान
Parliament Special Session LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने याद किया कि कैसे जब पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू अपने भाषण के दौरान समय सीमा से आगे बढ़ जाते थे तो स्पीकर घंटी बजाते थे। उन्होंने उस समय भारत के लिए नेहरू के योगदान की ओर ध्यान दिलाया जब देश भारत-पाकिस्तान विभाजन, गरीबी और अन्य चुनौतियों के दुष्परिणामों से जूझ रहा था।
Parliament Special Session LIVE: हमसे हर बार यही पूछते हैं 70 साल में क्या किया- खड़गे
Parliament Special Session LIVE: सदन में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमसे हर बार यही पूछा जाता है कि 70 साल में क्या किया? खड़गे ने जवाब में कहा कि हमने वही किया जो आज आप लोग आगे बढ़ा रहे हैं, उसे शुरू किया। दूसरी तरफ लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि हहम पर हर बार सवाल किया जाता है कि हमने कुछ नहीं किया, अगर ऐसा वाकई में है तो इसरो जैसे संस्थानों की स्थापना किसने की? 1964 में तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू ने इसी स्थापना की थी।
Parliament Special Session LIVE: अपनी राजनीति करने का तरीका बदले सरकारः खड़गे
Parliament Special Session LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, "सरकार को अपनी राजनीति करने का तरीका बदलना चाहिए, अगर हम नई संसद में चले गए और वो नहीं बदले तो कुछ भी नया नहीं होगा।"
Parliament LIVE Updates: पत्रकारों को पीएम मोदी ने किया धन्यवाद
पत्रकारों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसे पत्रकार जिन्होंने संसद को कवर किया, शायद उनके नाम जाने नहीं जाते होंगे लेकिन उनको कोई भूल नहीं सकता है। सिर्फ खबरों के लिए ही नहीं, भारत की इस विकास यात्रा को संसद भवन से समझने के लिए उन्होंने अपनी शक्ति खपा दी।' उन्होंने कहा, आज जब हम इस सदन को छोड़ रहे हैं, तब मैं उन पत्रकार मित्रों को भी याद करना चाहता हूं, जिन्होंने पूरा जीवन संसद के काम को रिपोर्ट करने में लगा दिया। एक प्रकार से वे जीवंत साक्षी रहे हैं। उन्होंने पल-पल की जानकारी देश तक पहुंचाईं।
Parliament Special Session LIVE: पीएम ने पंडित नेहरू से लेकर एबी वाजपेयी को याद किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 'मिडनाइट' स्पीच को याद किया। उन्होंने कहा, इसी सदन में पंडित नेहरू के भाषण की गूंज हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। पीएम ने कहा कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश रहना चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह को भी याद किया।
Parliament Special Session LIVE: पीएम मोदी ने महिला सांसदों के योगदान को सराहा
पीएम मोदी ने कहा, प्रारंभ में यहां महिलाओं की संख्या कम थी। लेकिन धीरे-धीरे माताओं, बहनों ने भी इस सदन की गरिमा को बढ़ाया है। करीब-करीब 7,500 से अधिक जनप्रतिनिधि अबतक दोनों सदनों में अपना योगदान दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस कालखंड में करीब 600 महिला सांसदों ने दोनों सदनों की गरिमा को बढ़ाया है।
Parliament Special Session LIVE: पीएम ने संसद में काम करने वाले लोगों का धन्यवाद दिया
पीएम मोदी ने कहा, सदन मतलब यह खंड ही नहीं है। पूरी परिसर में किसी ने हमें चाय पिलाई होगी, किसी ने रात-रात भर चली सदन में किसी को भूखा नहीं रहने दिया होगा...। न जाने कितने ही अनगिनत लोग होंगे, जिन्होंने हम सब अच्छे ढंग से काम कर सकें, उसके लिए जो माहौल बनाना, व्यवस्था बनाना, जो भी योगदान दिया, मैं उन सभी का विशेष रूप से नमन करता हूं।
Parliament Special Session LIVE: पीएम बोले- कोरोनाकाल में भी देश का काम रुकने नहीं दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोरोना में भी हमारे माननीय सांसद कोरोना काल की संकट की घड़ी में भी इस सदन में आए। हमने राष्ट्र का काम रुकने नहीं दिया...। राष्ट्र का काम रुकना नहीं चाहिए, इसे हर सदस्य ने अपना कर्तव्य मान लिया। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने संसदों को चलाए रखा। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों का सदन से मंदिर की तरह जुड़ाव है।
Parliament Special Session LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने दिनों को याद किया
पीएम मोदी ने कहा, जब मैं पहली बार सांसद के रूप में इस भवन में आया, तो सफल रूप से मैंने इस संसद भवन की पटल पर अपना सिर झुकाकर आया था। इस लोकतंत्र के मंदिर में श्रद्धाभाव से मैंने कदम रखा था। भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि रेल प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब करने वाला संसद पहुंच गया। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश मुझे इतना सम्मान देगा।
Parliament Special Session LIVE: पीएम ने याद दिलाई चंद्रयान-3 मिशन की सफलता
पीएम मोदी ने कहा, 'चंद्रयान-3 की सफलता से आज पूरा देश अभिभूत है। इसमें भारत के सामर्थ्य का एक नया रूप जो आधुनिकता, विज्ञान, तकनीक, हमारे वैज्ञानिकों और जो 140 करोड़ देशवासियों के संकल्प की शक्ति से जुड़ा हुआ है। वो देश और दुनिया पर नया प्रभाव पैदा करने वाला है।' उन्होंने जी-20 की सफलता को भी देशवासियों को समर्पित किया।
Parliament Special Session LIVE: इस संसद से विदा लेना बहुत ही भावुक पल
पीएम मोदी ने कहा, इस सदन से विदा लेना बहुत ही भावुक पल है। परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर में जाता है, तो बहुत सी यादें उसे झकझोर देती हैं। जब हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं, तो हमारा मन भी उन यादों से भरा है। खट्टे मीठे अनुभव रहे हैं, नोंक झोक भी रही है...। ये सारी यादें, हम सभी की साझी विरासत है। इसका गौरव भी हम सभी का साझा है।
Parliament Special Session LIVE: पीएम बोले- संसद के निर्माण से पसीना मेरे देशवासियों का लगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही इस संसद भवन को अंग्रेजों ने तैयार किया था, लेकिन हम यह गर्व से कह सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का था और पैसे भी मेरे देश के थे। इस 75 वर्ष की यात्रा में अनेक प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है। मंगलवार से सत्र नए भवन में आयोजित होगा।
Parliament Special Session LIVE: पीएम मोदी ने संसद भवन के इतिहास को किया याद
पीएम मोदी ने कहा, 'नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आजादी से पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिल काउंसिल हुआ करता था। आजादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली।'
Parliament Special Session LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया जल्दी चुनाव का जिक्र
बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल नीतीश कुमार ने जल्दी चुनाव का जिक्र किया है। सोमवार को उन्होंने कहा, 'संसद में हमारे जो भी सदस्य हैं वे सक्रिय हैं, वे अपनी बात रखेंगे...(केंद्र सरकार)पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, हम इंतजार कर रहे हैं जितनी जल्दी चुनाव करा दें, उतना अच्छा है। भारत सरकार को अधिकार है, लोकसभा का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकते हैं...।'
Parliament Special Session LIVE: राज्यसभा में विशेष सत्र के दौरान बोल सकते हैं ये सांसद
सोमवार को सुबह 11 बजे संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से शुरुआत की संभावनाएं हैं। खबर है कि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सुधांशु त्रिवेदी, डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल, भुवनेश्वर कलिता और लक्ष्मीकांत बाजपेयी सरकार की ओर से बात रख सकते हैं।
Parliament Special Session LIVE: I.N.D.I.A गठबंधन विशेष सत्र में होगा शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस के सभी दलों ने संसद के विशेष सत्र में शामिल होने का फैसला किया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मॉनसून की तरह यह पांच दिवसीय सत्र भी हंगामेदार हो सकता है। खास बात है कि ऐलान के बाद से ही विपक्ष सरकार पर एजेंडा जारी नहीं करने पर घेर रहा था।
Parliament Special Session LIVE: पीएम मोदी ने सत्र को बताया ऐतिहासिक
संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'यह सत्र छोटा है, लेकिन यह सत्र ऐतिहासिक फैसलों का सत्र है।' इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज भी कसा, 'रोने धोने के लिए और भी बहुत समय है।' उन्होंने विपक्षी दलों के सांसदों से सत्र को सफल बनाने और सदन में समय देने की अपील की।
Parliament Special Session LIVE: चंद्रयान-3 और जी-20 के जिक्र से हुई सत्र की शुरुआत
संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 और हाल ही में संपन्न हुए G-20 शिखर सम्मेलन का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है। शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है। तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है...।' उन्होंने कहा, 'जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं।'
विशेष सत्र के अजेंडे में नहीं होगा पोल ऑफिसर्स बिल
विशेष सत्र के अजेंडे से अब सरकार ने चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल मुख्य चुनाव आयुक्तों, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों से जुड़े बदलावों के लिए लाए जा रहे विधेयक को अजेंडे से बाहर कर दिया है। इस विधेयक में कहा गया था कि चुनाव आयुक्ति की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जिसमें एक कैबिनेट मंत्री और विपक्ष के नेता रहेंगे। इसके अलावा सेवा से जुड़े भी बदलाव किए जाने थे।
Parliament Special Session LIVE: कांग्रेस लगातार उठा रही है सवाल
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विशेष सत्र के साथ इतने सारे बिल पास करने की मंशा सरकार की क्यों हुई, इस बारे में सरकार को बताना चाहिए। विशेष सत्र एक मुद्दे को लेकर बुलाया जाता है और उसी पर चर्चा होती है, लेकिन इन्होंने खिचड़ी बना दी है...ये बहुत अटपटा लग रहा है।
Parliament Special Session LIVE: विपक्ष पर सरकार का निशाना
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को कहा, 'हमने अपना एजेंडा बताया है। आज संविधान सभा से लेकर आज तक 75 साल के हमारे अनुभव, यादें और सीख के बारे में चर्चा है। क्योंकि हमने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। देश को आगे कैसे लेकर जा सकते हैं, इस बारे में चर्चा करनी चाहिए।'
Parliament Special Session LIVE: सुबह 11 बजे संसद में बोल सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के विशेष सत्र के पहले ही दिन यानी सोमवार को लोकसभा में संबोधन देंगे। खबर है कि वह सुबह 11 बजे अपनी बात सदन में रख सकते हैं। विशेष सत्र के दौरान प्रश्नकाल को छोड़कर बाकी सभी संसदीय कार्यवाही पहले की भांति होगी। इस दौरान ‘संविधान सभा से शुरू हुई संसदीय यात्रा के 75 साल-उपलब्धियां, अनुभव, स्मरण एवं सीखें’ विषय पर चर्चा होगी।
Parliament Special Session LIVE: नई संसद, नई पहचान
संसद की कार्यवाही मंगलवार से संसद की नई इमारत में होगी। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, सभी सांसदों को समूह में तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर आमंत्रित किया गया है। सांसदों को संसद की नई इमारत में दाखिल होने के लिए नया पहचान पत्र जारी किया गया है।
Parliament Special Session LIVE: महिला आरक्षण के समर्थन में रहे हैं भाजपा और कांग्रेस
पिछले कुछ हफ्तों में, बीजू जनता दल (बीजद) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सहित कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने की मांग की है, जबकि कांग्रेस ने भी रविवार को हैदराबाद में अपनी कार्य समिति की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया। खास बात है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लंबे समय से इस बिल का समर्थन करते रहे हैं।
Parliament Special Session LIVE: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे अपनी बात
संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है। अब खबर है कि पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अपनी बात रख सकते हैं। खास बात है कि इससे पहले संपन्न हुए संसद के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष लगातार पीएम मोदी से सदन में उपस्थित होकर मणिपुर मुद्दे पर बयान जारी करने की मांग करता रहा।
Parliament Special Session LIVE: क्या पेश किया जाएगा महिला आरक्षण बिल?
यह विधेयक 2010 में राज्यसभा में पारित हो चुका है लेकिन लोकसभा में पारित होना बाकी है। इस विधेयक का सभी दल समर्थन करते हैं लेकिन कई दलों की इसमें अपनी शर्ते हैं। कुछ दल चाहते हैं कि महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में जो 33 फीसदी आरक्षण दिया जाए, उसमें आरक्षण का प्रावधान किया जाए। यानी उसमें अजा, जजा तथा ओबीसी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की जाएं। इसके चलते यह लंबित है।
चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल- Chief Election Commissioner and other Election Commissioners (Appointment, Conditions of Service and Term of Office) Bill, 2023
चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल मुख्य चुनाव आयुक्तों, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों से जुड़े बदलावों के लिए लाया जा रहा है। पीएम की अध्यक्षता में विपक्ष के नेता एवं एक कैबिनेट मंत्री वाली चयन समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्त करेंगी। साथ ही सेवा से जुड़े बदलाव भी किए गए हैं।
एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2023- Advocates (Amendment) Bill, 2023
विधेयक तीन अगस्त को राज्यसभा में पारित हुआ था तथा 4 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। इसमें कोर्ट परिसर में दलालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रावधान किए गए हैं तथा यह 1961 में बने एडवोकेट कानून की जगह लेगा।
प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन आफ पीरियोडिकल्स बिल 2023- Press and Registration of Periodicals Bill, 2023
यह विधेयक भी राज्यसभा से पारित होने के बाद चार अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। इसमें 1867 में बने कानून प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स एक्ट को समाप्त कर उसकी जगह नया विधेयक लाया जा रहा है। नये विधेयक में बिना पंजीकरण के समाचार पत्र या पाक्षिक के प्रकाशन करने पर जुर्माना या अधिकतम छह महीने तक की सजा का प्रावधान किया गया है।
पोस्ट आफिस बिल 2023- Post Office Bill, 2023
यह विधेयक 10 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया जा चुका है। इसे पोस्ट आफिस को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से तैयार करने के लिए लाया गया है। यह भारतीय डाकघर अधिनियम, 1898 की जगह लेता है।
Parliament Special Session LIVE: ये चार अहम बिल होंगे पेश
संसद के इस विशेष सत्र के दौरान चार विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए पेश किए जा सकते हैं। इनमें एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2023, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन आफ पीरियोडिकल्स बिल 2023, पोस्ट आफिस बिल 2023 और चीफ इलेक्शन कमीश्नर एवं अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वाइंटमेंट एंड सर्विस बिल का नाम शामिल है।
Parliament Special Session LIVE: संसद के विशेष सत्र पर क्या बोला विपक्ष
संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, 'हमारी संसदीय परंपरा और प्रक्रिया में कहा गया है कि सदस्यों को विधेयक का मसौदा और सरकारी कामकाज दिखाया जाना चाहिए...जब कोई विशेष सत्र बुलाया जा रहा हो तो सदस्यों को कामकाज के बारे में पहले से बताया जाना चाहिए...यह पहली बार है इस बार इस सत्र में कोई प्रश्नकाल या शून्यकाल नहीं होगा।'
Parliament Special Session LIVE: मॉनसून की तरह विशेष सत्र के भी हंगामेदार रहने के आसार
संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले रविवार को रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में विपक्ष की ओर से महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने की मांग रखी गई। हालांकि सत्र का एजेंडा सरकार जारी कर चुकी है लेकिन इसके बावजूद विशेष सत्र बुलाए जाने के कारणों को लेकर विपक्ष अभी भी आश्वस्त नहीं है। पिछले सत्रों की तरह इसके भी हंगामेदार रहने की संभावना है।